जीवन दर्शन
संदेश
करें जीवन में आदर सबका
जीते ह्रदय विनम्रता से सबका
करें दर्शन प्रभु का आज
भर दे विद्या ह्रदय में आज
सोचे समझे करें विवेक
निर्णय ले बुद्धि से अनेक
करें जीवन में बहुमूल्य कार्य
प्रभु करें हम पर उपकार
विद्या विनय विवेक विकास
जीवन में जगाए प्रभु दर्शन की आस
निवेदन है विश्व से आज
विपत्ति में ना छोड़े एक दूसरे का हाथ
जीवन में मेरी वंदना है यह आज
प्रभु के सम्मुख विनय करता हूं आज